नई दिल्ली: देशभर में ठंड ने आहत दे दी है. लेकिन देश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां बीते सालों की तुलना में इस बार तापमान काफी समय पहले ही काफी नीचे खिसक गया है. इस सीजन में राजस्थान में तापमान गुरुवार को को शून्य डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. राजस्थान के माउंट आबू में सीजन की प-अहली बरफ भी देखने को मिली. माउंट आबू में कारें और मैदानबर्फ से ढके दिखाई दिए. बुधवार को ही राजस्थान के इस इलाके में तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच गया था.
उत्तर पश्चिम भारत में 8 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर पश्चिम और देश के मध्य भाग में तापमान में और गिरावट की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि, अगले पांच दिनों के दौरान देश के उत्तरी हिस्से में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
आईएमडी ने पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम के बारे में कहा, "उत्तर पश्चिम भारत और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है. पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस अधिक है और उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य के करीब है."
बीते 24 घंटो में इन इलाकों में हुई हल्की बारिश
पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु के छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा हुई और केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में छिटपुट स्थानों पर हल्की या मध्यम वर्षा हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग या आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 23 नवंबर के बाद यह इस महीने का सबसे कम तापमान था. राष्ट्रीय राजधानी, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड सहित देश के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
यह भी पढ़िए: आधार-पैन को लिंक कराना है जरूरी, वरना भरना पड़ जाएगा 10 हजार का जुर्माना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.