नई दिल्लीः Uttarakhand Rain Updates: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, टिहरी इन सभी जिलों में जमकर भारी बारिश हो रही है. राज्य की सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.
पिथौरागढ़ जिले में स्कूल बंद
राज्य की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. पिथौरागढ़ में रामगंगा और काली नदी उफान पर चल रही है. वहीं पिथौरागढ़ में भारी बारिश से कई सड़कों पर मलबा आ गया है, जिससे रोड बंद हो गए. भारी बारिश से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग, धारचूला तवाघाट मोटर मार्ग, गंगोलीहाट बेरीनाग मोटर मार्ग, राईआगर सेराघाट अल्मोड़ा मोटर मार्ग बंद हो गया है.
मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते पिथौरागढ़ डीएम ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है.
भागीरथी आज तो माँ गंगा के मंदिर परिसर में प्रवेश कर गई। #HeavyRain #Uttarakhand #gangotri #bhagirathi pic.twitter.com/DAdXomTJvR
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) July 27, 2024
गंगोत्री धाम में घाट तक आया पानी
वहीं गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. भागीरथी नदी का पानी गंगोत्री धाम में घाट में ऊपर तक आ गया है. यहां पुलिस प्रशासन ने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करना शुरू कर दिया है. श्रद्धालुओं को घाट से हटाया जा रहा है. नदी के तेज बहाव को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं को नदी में स्नान करने पर रोक लगा दी है. जन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने श्रद्धालुओं को नदी के आस पास जाने से रोका दिया है.
#WATCH | NH-107 near Doliya Devi under Police Chowki Phata area is blocked for traffic due to debris and boulders. Efforts are on to make the road smooth for traffic, but due to continuous hill cracking, a tree has also fallen on the road along with the debris: Rudraprayag… pic.twitter.com/6Xe12WuDN2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 27, 2024
अयार खाल के पास भूस्खलन
उधर उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर पहाड़ से मलबा आ कर गिर गया है, जिससे यहां सड़क बाधित हो गई है. जेसीबी मशीन की मदद से सड़क से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर दिखोली बैंड के ऊपर अयार खाल के पास पहाड़ से चट्टान आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिससे सड़क यातायात बाधित हो गया है.
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह राज्य में भारी बारिश के कारण जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों के संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व अन्य रेस्क्यू टीमों के साथ समन्वय करते हुए हर समय अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़िएः जम्मू-कश्मीर में एक और मुठभेड़, जुलाई में अब तक 9 आतंकी हमले, 14 जवान शहीद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.