Weather Forecast Today IMD: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के बाद जाती हुई ठंड एक बार फिर से वापस लौट कर आ गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी एक बाद मौसम ने करवट बदल ली है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और यूपी के कुछ हिस्सों में आज यानी मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मंगलवार की सुबह ही दिल्ली एनसीआर समेत मोहन नगर, नोएडा, वसुंधरा में हल्की बारिश हुई. दिन में भले ही थोड़ी बहुत गर्मी का एहसान हो रहा हो, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड का सितम जारी है. वहीं आने वाले दो दिनों में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है. आइए जानते हैं, IMD ने देश के किन-किन राज्यों में बारिश के साथ साथ आंधी तूफ़ान और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
IMD की जानकारी के मुताबिक एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है. यह आने वाले दो दिनों के भीतर भारत के पहाड़ी राज्यों में दस्तक देगा. वहीं 27 से 28 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत ओडिशा में गरज के साथ IMD ने बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी आज यानी कि 26 फरवरी की रात बारिश होने की संभावना है. बता दें कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
A fresh spell of rainfall activity accompanied with thunderstorm, hailstorm & lightning likely over Central India on 26th & 27th February, 2024. pic.twitter.com/zvUzt6GONu
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 26, 2024
बारिश का जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत की राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 29 फरवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा. इस कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां फिर शुरू हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के कारण पश्चिमी हिमालय के अधिकतर राज्यों का मौसम बदल गया है. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले 3 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
Daily Weather Briefing English (26.02.2024)
YouTube : https://t.co/10Y9pUHSZ2
Facebook : https://t.co/MHugvr0Kw2#weatherupdate #HeavyRain #hailstorm #RainfallAlert #Thunderstorm@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/NPyS17SjmX— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 26, 2024
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.