MP Unique Marriage: खंडवा में अनोखी शादी, घायल हुई दूल्हन तो बारात ले अस्पताल पहुंचा दूल्हा

  • Zee Media Bureau
  • Feb 19, 2023, 08:20 PM IST

विषम परिस्थितियों में रिश्ता टूटने के बारे में तो आपने बहुतसुना होगा लेकिन इस परिस्थिति में रिश्ते जोड़ने की कहानी आज हम आपको बताएंगे. ये कहानी है मध्य प्रदेश के खंडवा की जहां एक अस्पताल की अनूठी शादी समाज को एक संदेश दे रही है. ना तो मंडप है ना ही शहनाई बज रही है. लेकिन शादी के लिए सजधजकर तैयार हैं दूल्हा और दुल्हन. जी हां ये किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि हकीकत है.