दो डॉगी ऐसे कर रहे थे गधे को परेशान, गधे ने सिखाया जोरदार सबक

  • Zee Media Bureau
  • Jul 5, 2022, 01:10 PM IST

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक गधा खड़ा हुआ है और उसके सामने दो डॉगी खड़े हैं. इन दोनों ने भौंक-भौंककर उसे परेशान करना शुरू कर दिया. कुछ देर तक तो गधा उन्हें बर्दाश्त करता रहा लेकिन जब वो इसे बहुत परेशान हो गया तो एक डॉगी पर हमला कर दिया. उसने पहले डॉगी को दौड़ाया और फिर उसे पकड़कर हवा में उठा दिया. बाद में डॉगी को ज़मीन पर पटकर गधे ने जब लात मारी तो दूसरा डॉगी बिजली की रफ्तार से वहां से भाग निकला.