Audi Tea Startup: 3 करोड़ की गाड़ी में बेची जा रही 10 रु की चाय, कैसी होगी ये चाय?

  • Jaanvi Godla
  • Jun 2, 2023, 05:45 PM IST

Audi Tea Startup: देश में आए दिन लोग नए स्टार्टअप शुरु कर रहें है लेकिन इन स्टार्टअप में चाय के बिजनेस ज्यादा खुल रहे हैं उस कड़ी में मुंबई से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दो लड़के चाय बेच रहे है. और ये ही उनका नया स्टार्टअप है. ये चाय किसी ठेले पर नहीं बल्की 3 करोड़ की गाड़ी औड़ी में बेचते हैं. इनका ये भी कहना है की इनकी चाय का टेस्ट भी बेहद ही Unique है.