बेबी बियर्स का 'WWE'शो! इनकी क्यूट सी फाइटिंग देख हार बैठेंगे दिल

  • Zee Media Bureau
  • Jun 7, 2022, 04:45 PM IST

वीडियो में 3 से 4 भालू के बच्चों को शक्ति प्रदर्शन करते देखा जा रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी ठहाके मार-मारकर हंसने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो की शुरुआत में भालू के छोटे-छोटे बच्चों को मस्ती-मजाक में एक-दूसरे से भिड़ते हुए देख जा सकता हैं. यह चारों बच्चे दो-दो के ग्रुप बंटे हुए हैं. वीडियो में देखी जा रही भालू की बच्चों की यह फाइटिंग बेहद क्यूट है.