Arvind Kejriwal की बात पर अब कोई विश्वास नहीं करता है-Manoj Tiwari
- Priyanka Karnwal
- Dec 2, 2024, 05:06 PM IST
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की बात पर अब कोई विश्वास नहीं करता है। जो व्यक्ति अपने बच्चों की झूठी कसम खा कर तोड़ सकता है उस पर दिल्ली का विश्वास नहीं रहा। ये लोग अभी आपस में मोल भाव कर रहे हैं। ये एक दूसरे को धमकी देकर डराएंगे भी और मोल-भाव भी करेंगे। सच ये है कि अरविंद केजरीवाल बिना कांग्रेस से समझौता किए ठीक से चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं। जैसे इन दोनों ने मिलकर लोकसभा लड़ा और हमने हराया ऐसे ही हम फिर इनको हराएंगे।"