Deer Eat Snake Viral Video: हिरण ने किया ऐसा काम, हक्के-बक्के रह गए लोग बोले 'घोर कलयुग'

  • Neha Singh
  • Jan 18, 2024, 12:01 PM IST

Hiran Ne Khaya Saanp: हिरण शाकाहारी जानवरों की श्रेणी में आता है और आपने भी हिरण को घास खाते देखा होगा, लेकिन क्या हो अगर हिरण सांप खाता दिखाई दे? रह गए ना हैरान. सोशल मीडिया में हिरण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सांप को मजे से चबाचबाकर खाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों बोल रहे हैं 'घोर कलयुग आ गया'.