Twitter में एलन मस्क का ऑपरेशन क्लीन क्या पड़ रहा भारी, ये ट्विट ऐसे संकेत दे रहा!

  • Zee Media Bureau
  • Nov 17, 2022, 12:05 AM IST

बहुत बड़े लेवल पर ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी के बाद से लगता है एलन मस्क को अपनी गलती का अहसास हो रहा है. हाल ही के उनके पोस्ट किए एक ट्वीट से ये बात झलक रही है. उन्होंने बर्खास्त कर्मचारियों से गुजारिश करते हुए कहा था, 'Please Come Back.' अब कर्मचारियों को वापस बुलाने का सिलसिला शुरू हो गया है. जानिए पूरी खबर.