बर्फबारी में ट्रैफिक नियमों को ना मानना पड़ा महंगा, देखिए मजेदार वाकया

  • Zee Media Bureau
  • Jun 9, 2022, 05:15 PM IST

ट्रैफिक के नियमों का हमेशा पालन करना ही समझदारी है, इनको ताक पर रखना आपको खतरे में डाल सकता है! और बहुत चोट पहुंचा सकता है फिर भले चाहे आप बर्फ पर ही क्यों ना खड़े हो. वायरल वीडियो में एक लड़की अपने परिवार के साथ बर्फ के मौसम का मजा लेने बाहर निकली हुई थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए वीडियो बनाते वक्त आजू-बाजू ध्यान तो देती है मगर पीछे से भी खतरा हो सकता है इस बात को नजरअंदाज कर देती है. बस फिर क्या था, पीछे से एक कुत्ता एक बच्चे को अपने पीछे स्लेजिंग करता हुआ दौड़ा चला आता है. इससे पहले कि वीडियो बना रहा शख्स कुछ कह पता कुत्ता लड़की को टक्कर मारते हुए बच्चे के साथ आगे बढ़ जाता है, और लड़की बर्फ पर धड़ाम से गिर जाती है. घटना भले ही गंभीर ना हो मगर नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.