फैशन शो में खुल गई थी एक्ट्रेस की स्कर्ट, शर्म के मारे हुईं पानी-पानी

  • Zee Media Bureau
  • May 30, 2022, 01:54 PM IST

गौहर खान मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम है. बड़े-बड़े डिजाइनर्स के फैशन शो में वो अक्सर रैंप वॉक करती दिखाई देती हैं, लेकिन एक बार उन्हें ये वॉक काफी भारी पड़ गई थी. कई साल पहले एक्ट्रेस लैक्मे फैशन वीक के तहत रैंप वॉक के लिए उतरी थीं. इस दौरान उन्होंने गोल्डन टॉप और नीचे ब्लैक स्कर्ट पहनी हुई थी. वॉक करते हुए जैसे-जैसे गौहर आगे बढ़ रही थीं, उनकी स्कर्ट की सिलाई पीछे से खुल रही थी. जिसके बाद वो शर्म के मारे पानी-पानी हो गई थीं.