Animal की Success Party में Ranbir Kapoor के साथ पहुंची Alia लेकिन 'भाभी-2' ने लूट ली महफिल

  • Arpna Dubey
  • Jan 7, 2024, 01:40 PM IST

फिल्म एनिमल की सक्सेस पार्टी में सितारों का जमावड़ा दिखा. यहां रणबीर कपूर अपनी रियल वाइफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ पहुंचे. लेकिन यहां भी जब भाभी-2 यानी तृप्ति डिमरी की एंट्री हुई तो वो सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं. वहीं अब पार्टी के ये वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं.