क्रिकेट में DRS लेने का ये तरीका है बेहद आसान, ये मजेदार वीडियो जरूर देखें

  • Zee Media Bureau
  • Dec 1, 2022, 11:30 PM IST

ये वायरल वीडियो असली मैच की तरह बनाने के लिए खिलाड़ियों का कमिटमेंट देखने वाला लग रहा है. जैसे ही खेल शुरू होता है, फील्डिंग करने वाली टीम को भरोसा हो जाता है कि बल्लेबाज आउट हो गया है. अंपायर भी उसे आउट दे देता है. लेकिन बल्लेबाज इस फैसले से खुश नहीं है, लिहाज़ा वो DRS लेता है. इसके बाद बच्चे को गेंद की तरह भेजा जाता है. छोटा बच्चा बल्लेबाज के पैरों के नीचे जाता है. वो आगे पीछे करता है. सबकुछ असली होने का अहसास दिलाता है.