90 के दशक के गाने पर शानदार एक्सप्रेशन देती दिखी बच्ची , वॉश बेसिन में बैठ ऐसा किया डांस

  • Zee Media Bureau
  • Jul 11, 2022, 11:20 AM IST

वीडियो में आध्याश्री बाथरूम के बॉशबेसिन में बैठ 90 के दशक के गाने पर शानदार एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं. नन्ही सी आध्याश्री का ये अंदाज देख लोग हैरान रह गए हैं. इस वीडियो पर अभी तक 30 हजार से ज्यादा लाइक आ चके हैं. वहीं लोग भी बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं.