Punjab के मोहाली में गरजे CM Kejriwal कहा 'अगर संसद में मिली 30 सीटें तो वे हमारी ताकत बन जाएंगी'

  • Priyanshu Singh
  • Mar 11, 2024, 05:37 PM IST

CM Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मोहाली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "जब केंद्र सरकार ने पंजाब की 8,000 करोड़ रुपये की फंडिंग रोक दी थी, तब पंजाब के ये सांसद कहां थे? जब पंजाब की झांकी खारिज कर दी गई थी, तब ये सांसद क्या कर रहे थे?... अगर आप यहां की सभी 13 सीटों पर AAP को जिताएंगे तो 4 दिल्ली और गुजरात और असम की अन्य सीटों से, तो हमें लोकसभा में 20 सीटें मिलेंगी। हमें राज्यसभा में 10 सीटें मिलेंगी। अगर हमें संसद में 30 सीटें मिलती हैं, तो वे हमारी ताकत बन जाएंगी