Loksabha Election 2024: BJP से KL Sharma निपट लेंगे, Rahul Gandhi की जरूरत नहीं

  • Arpna Dubey
  • May 28, 2024, 12:24 PM IST

Loksabha Election 2024 में Uttar Pradesh की Amethi Seat चर्चा में है. वहीं अमेठी से Rahul Gandhi की जगह KL Sharma के स्मृति ईरानी के सामने खड़े होने पर BJP Congress को घेरने में लगी है. वहीं कांग्रेस नेता Ashok Gehlot का दावा है कि अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा खुद ही बीजेपी से निपट लेंगे. ऐसे में राहुल गांधी को वहां से चुनाव लड़ने की जरूरत ही नहीं है.