Loksabha Election 2024: Nomination से पहले Chirag Paswan ने की पूजा, पिता को याद कर हुए भावुक

  • Arpna Dubey
  • May 2, 2024, 11:51 AM IST

Loksabha Election 2024: LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Jamui सांसद Chirag Paswan Hajipur Seat से Nomination करने से पहले पूजा-अर्चना की. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए वो अपने पिता Ramvilas Paswan को याद कर Emotional भी हो गए. चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें आज पापा की कमी हद से ज्यादा महसूस हो रही है