Malaika Arora Video: 48 की उम्र में भी मलाइका का जलवा बरकरार, 'हॉट रेड' गाउन में दिए जबरदस्त पोज

  • Neha Singh
  • Nov 20, 2023, 07:21 PM IST

Malaika Arora In Hot Red Gown: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने ड्रेसिंस सेंस और अपनी हॉटनेस से अक्सर अपने फैंस के दिलों को घायल करती रहती हैं. 48 की उम्र में भी मलाइका का किलर अंजाद दर्शकों को खूब भाता है. मलाइका का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने हॉट रे़ड कलर का गाउन पहना हुआ है. इस लुक में मलाइका सी नजर आ रही हैं.