आत्मनिर्भर! खुद के बाल काटने का अनोखा तरीका

  • Zee Media Bureau
  • Jun 2, 2022, 01:40 PM IST

वीडियो में एक शख्स को खुद के बाल काटते देखा जा रहा है, वो भी बिना किसी मदद के. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स खुद से बिना किसी मदद के कैंची चलाकर अपने बाल काट रहा है. सिर के पीछे के बाल भी यह शख्स चुटकियों में काट रहा है. शख्स के बाल काटने का यह तरीका इंटरनेट पर काफी देखा और शेयर किया जा रहा है.