MRI मशीन में क्यों नहीं ले जाते मेटल? वीडियो देख आ जाएगा समझ

  • Neha Singh
  • Nov 13, 2023, 12:33 PM IST

MRI Machine Precautions: शरीर की जांच के लिए इस्तेमाल होने वाले एमआरआई मशीन में मेटल ले जाने के लिए मनाही होती है. आखिर ऐसा क्यों तो इसका जवाब इस वीडियो को देखने के बाद समझ आ जाएगा. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कुर्सी हाथ में लिये है तो मशीन कुर्सी भी खींच ले रही है...शख्स कुर्सी निकालने का प्रयास करता है लेकिन नाकामयाब रहता है दरअसल मशीन में ताकतवर चुंबक गा होता है जो मेटल की चीजों को बुलेट की स्पीड में खींच लेता है.