मॉडल के साथ खेल रहा था हाथी का बच्चा, ऊप्स मूमेंट की शिकार हो गई बेचारी

  • Zee Media Bureau
  • Jun 30, 2022, 02:05 PM IST

मेगन थाईलैंड के एक सैंक्चुरी पहुंची थी। वो हाथियों के साथ फोटो खिंचवा रही थीं। हाथियों का झुंड था, जिसमें एक छोटा हाथी भी मौजूद था। मेगन जब हाथियों के साथ खड़े होकर फोटो क्लिक करवा रही थी, तभी छोटे हाथी को बदमाशी सूझी और उसने मॉडल के साथ शैतानी कर दी. हाथी का बच्चा मेगन के साथ खेलने लगा और खेल-खेल में कुछ ऐसी हरकत कर दी मेगन को शर्मिदा होना पड़ गया.