क्या हुआ जब कुत्तों का हुआ जंगली जानवर से सामना?

  • Zee Media Bureau
  • Jul 8, 2022, 08:15 PM IST

कुछ दोस्त सर्दी के मौसम में 'डॉग स्लेज' पर घूमने निकले थे. जंगल में कुछ दूर स्लेजिंग करने के बाद उन दोस्तों का सामना एक जंगली मूस (हिरण की प्रजाति) से होता है. अपने बच्चे की देखभाल कर रही मूस कुत्तों के झुंड के साथ आ रहे लोगों को देख आक्रामक हो जाती है. मूस कुत्तों को जबरदस्त धक्का देते हुए स्लेज पर बैठे लोगों को मारते हुए वहां से भाग जाती है.