Notes Showred Video Viral: Gujarat के Ahmedabad में भजन कार्यक्रम में जमकर झूमे लोग, नोटों की हुई मूसलाधार बारिश
- Neha Singh
- Oct 8, 2023, 10:03 AM IST
Notes Showred Video Viral: गुजरात के अहमदाबाद से एक वीडियो सामने आया है जहां अहमदाबाद में लोक कलाकार मायाभाई अहीर और लोक गायिका अल्पा पटेल के प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नोट न्योछावर किए. कार्यक्रम में 10, 20 रुपये के नोटों से लेकर 500 रुपये तक के नोटों की जमकर मूसलाधार बारिश हुई.