Period Panties :आइए इसके बारे में जानते हैं और इसके फायदों को समझते हैं

  • Zee Media Bureau
  • Feb 12, 2023, 02:40 PM IST

महिलाओं को पीरियड्स के उन दिनों में मेन्स्ट्रुअल हाइजीन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. उन दिनों में किसी भी तरह की लीकेज से बचने से सेनेटरी पैड और मेन्स्ट्रुअल कप का सहारा लेना होता है. इसी तरह का एक प्रोडक्ट है पीरियड पैंटी, जो आपके लिए पैड्स और और मेन्स्ट्रुअल कप का विकल्प साबित हो सकती है.