कार के साथ-साथ चल रही थी स्कूटी, आगे जो हुआ ये वायरल वीडियो चौंका दे रहा!

  • Zee Media Bureau
  • Oct 8, 2022, 12:45 PM IST

शल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बिजी सड़क पर स्कूटी चला रहा है. जिसकी पिछली सीट पर साइड की ओर एक महिला बैठी हुई है. गाड़ी तेज होने की वजह से वो शख्स बैलेंस खो देता है और साथ जा रही कार के ज्यादा ही पास लेकर चला जाता है. इसके बाद कार वाला जैसे ही हल्की ब्रेक लगाता है तो स्कूटी सवार शख्स घबरा जाता है और इसी हड़बड़ाहट में उसकी स्कूटी हिलने लगती है.