Jammu-Kashmir की Kulgam घाटी का सबसे लंबा पुल है तैयार, जानिए क्या है खासियत

  • Zee Media Bureau
  • Jan 5, 2023, 01:35 PM IST

Jammu-Kashmir की Kulgam घाटी का सबसे लंबा पुल तैयार है और यह पुल अगले महीने यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. यह पुल नेशनल हाईवे से जुड़कर दक्षिण कश्मीर के कई गांवों की तकदीर बदल देगा. आपको बता दें की कुलगाम जिले के चमाबागुंड क्षेत्र में स्थित डबल लेन ब्रिज की लंबाई 400 मीटर है.