हिरे-चांदी से बनी इस आइसक्रीम ने बनाई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह, देख कर खाने का करेगा दिल
- Zee Media Bureau
- May 19, 2023, 03:10 PM IST
Costly Ice Cream: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने जापानी आइसक्रीम को दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम करार दिया। जिसकी कीमत 8,73,400 जापानी येन यानी 5.2 लाख भारतीय रुपये है। दुर्लभ सामग्रियों से मिलकर तैयार हुई सेलेटो की आइसक्रीम 'बायकुया' चर्चा के केंद्र में है।