जो ना मरा है और ना जिंदा, ऐसा होता है Zombie कीड़ा!
- Zee Media Bureau
- Aug 26, 2022, 11:15 PM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक कीड़े को चलते हुए देख सकते हैं. कीट न तो जीवित है और न ही मृत. आप यह भी देख सकते हैं कि इसके शरीर के कुछ अंग गायब हैं जिससे यह काफी भयानक लग रहा है. दरअसल ये वो कीड़े हैं, जिन्हें "ज़ोंबी सिकाडास" कहा जाता है, मासोस्पोरा के प्रभाव में होते हैं, एक साइकेडेलिक कवक जिसमें हेलुसीनोजेनिक मशरूम में पाए जाने वाले रसायन होते हैं. ये घातक परजीवी शिकारी अपने कीट साथियों को "लाश" यानि zombies में बदल सकते हैं और उन्हें वह सब कुछ करने के लिए मजबूर कर सकते हैं जो वे चाहते हैं. मास्सिमो ने जॉम्बी बग का ये एक वीडियो शेयर किया था.