Viral Video: रिटायर IAS ने महिला के साथ की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

  • Aasif Khan
  • Oct 31, 2023, 12:26 PM IST

Viral Video: नोएडा में एक रिटायर्ड IAS और एक महिला की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रिटायर्ड IAS ने महिला को कुत्ते के साथ जाने पर रोका. इस दौरान महिला के लिफ्ट में बाहर नहीं निकलने पर रिटार्ड IAS आग -बबूला हो गए. इस दौरान दोनों में मारपीट हो गई. मिली जानकारी के अनुसार कुत्ते को लेकर लिफ्ट में विवाद हुआ था जिसके बाद महिला रिटायर IAS से झगड़ने लगी फिर रिटायर IAS ने महिला को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद महिला का पति लिफ्ट में आया और पति पत्नी दोनों ने रिटायर IAS पर थप्पड़ की बारिश कर दी. देखिए वीडियो