साइकिल कंपटीशन में हो गया हादसा, देखिए मजेदार वीडियो!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 9, 2022, 04:20 PM IST

कुछ लोग एक साइकिलिंग कंपटीशन में हिस्सा ले रहे थे, जिसका वहां पर आए हुए लोग वीडियो बना रहे थे. कंपटीशन में भाग ले रहा एक लड़का 'स्टार्ट बजर' सुनने के बाद, स्टार्टिंग लाइन-गेट खुलने से पहले ही लड़का साइकिल चलाने लगता है. अपनी जल्दबाजी के चलते वो लड़का गेट से टकराकर औंधे मुंह गिर जाता है. वहीं रेस में आए बाकी प्रतिद्वंदी आगे निकल जाते हैं.