Kashmir में Lal Chowk पर NSG तो Dal Lake पर Marine Commando की क्यों की गई तैनाती?
- Zee Media Bureau
- May 19, 2023, 06:55 PM IST
G20 Summit in Kashmir: लाल चौक में एनएसजी तो डल झील में मार्कोज कमांडो किए गए तैनात. जी20 बैठक को सफल बनाने के लिए कश्मीर में जल, थल, वायु हर जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं. पहली बार, भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो को G20 बैठक स्थल, SKICC को सुरक्षित करने के लिए विश्व प्रसिद्ध डल झील में तैनात किया गया है. डल झील के आसपास के इलाके में हर दिन सुरक्षा ड्रिल की जा रही है. नौसेना कमांडो को डल झील के आस-पास के इलाकों में चक्कर लगाते और इलाके को सैनिटाइज करते देखा जा सकता है. वहीं भारतीय सेना के एनएसजी कमांडो ने भी लाल चौक पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ तलाशी अभियान चलाया. G20 बैठक की सुरक्षा के लिए कश्मीर में पुलिस के साथ पहली बार NSG और MARCOS कमांडो तैनात किए गए हैं. सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है क्योंकि पाकिस्तान और आतंकवादी समूह श्रीनगर में G20 की बैठक का विरोध कर रहे हैं. एनएसजी और मार्कोज के इलावा सीआरपीएफ, सेना, बीएसएफ, एसएसबी और जम्मू कश्मीर पुलिस और उनके एसओजी कमांडो पहले से ही श्रीनगर, बारामुल्लाह और गुलमर्ग में डेरा डाला जा चुके हैं.