Video: विदेशी धरती पर भी बजा RRR का डंका, थिएटर में ऐसे जमकर नाचे फैंस

हाल ही में Los Angeles के एक थिएटर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में फैंस स्क्रीन के पास रामचरण और जूनियर एनटीआर से अपने स्टेप मैच करते हुए दिखाई दे रहे हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 9, 2022, 04:57 PM IST
  • टॉलीवुड ने हॉलीवुड पर किया कब्जा
  • RRR पर लॉस एंजिलिस में जमकर नाचे लोग
Video: विदेशी धरती पर भी बजा RRR का डंका, थिएटर में ऐसे जमकर नाचे फैंस

नई दिल्ली: तेलुगू सिनमा ने ऑफिशियली हॉलीवुड पर भी कब्जा कर लिया है. शुक्रवार रात को लॉस एंजेलिस के एक थिएटर में RRR की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. ऑस्कर में नॉमिनेशन भेजने के लिए ये स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस खास स्क्रीनिंग में एसएस राजामौली भी मौजूद थे. तभी वहां फैंस ने 'नाटू नाटू' गाने पर जमकर डांस किया.

वीडियो वायरल

हाल ही में थिएटर की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में फैंस स्क्रीन के पास रामचरण और जूनियर एनटीआर से अपने स्टेप मैच करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं बाकि सीट पर बैठे फैंस सीटी मार रहे हैं. उस वक्त डायरेक्टर एसएस राजामौली भी थिएटर में ही थे.

ट्वीट का लगा जमघट

फिल्म की स्क्रीनिंग Beyond Fest 2022 में की गई. ये सालाना ऑर्गेनाइज होने वाला फिल्म फेस्टिवल है. फेस्टिवल के ऑफिशियल अकाउंट से भी वीडियो शेयर किया गया है. ऐसे में वो कैप्शन में लिखते हैं - RRR ऑफिशियली वर्ल्डवाइड हो गई है अब हॉलीवुड पर भी टॉलीवुड सवार हो चुका है. चाइनीज थिएटर में एसएस राजामौली की उपस्थिति में 'नाटू नाटू' पर नाचते लोग. 

फैन के कमेंट्स

ऐसे में एक फैन वीडियो अपलोड करते हुए लिखता है 'विदेशी नाचते हुए, फील द हाइ, थैंक्यू SSR'. बता दें कि RRR भारत के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपए की कमाई की है. जब भारत की ओर से RRR को नॉमिनेशंस के लिए नहीं भेजा गया तो इंटरनेशनल डिस्ट्रिब्यूटर्स ने ऑस्कर की सभी कैटेगरीज में फिल्म को नॉमिनेशंस भेजने का फैसला ले लिया. 

ये भी पढ़ें: Arun Govil Video: एयरपोर्ट पर प्रभू श्रीराम को देख इमोशनल हुई महिला, चरणों में गिरकर फूट-फूट कर रोई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़