बेटे को परीक्षा में मिले 35%, खुशी में झूमा परिवार, सोशल मीडिया यूजर बोले- मां-बाप हों तो ऐसे

मुंबई के एक मराठी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र विशाल करद ने कक्षा 9 की परीक्षा में 35 प्रतिशत नंबर हासिल किए. विशाल एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता ऑटो चलाते हैं. इसके बावजूद विशाल के पिता अपने बेटे के साथ खड़े हुए और उसके परीक्षा पास करने पर जमकर खुशियां मनाईं. विशाल के मां-बाप ने परीक्षा पास कर लेने को भी बड़ी उपलब्धि माना है. 

Last Updated : Jun 10, 2023, 11:50 AM IST
  • पिता ने कहा- पास हो गया, यही हमारे लिए बड़ी बात.
  • स्टूडेंट के पिता चलाते हैं ऑटो, बेटे को किया सपोर्ट.
बेटे को परीक्षा में मिले 35%, खुशी में झूमा परिवार, सोशल मीडिया यूजर बोले- मां-बाप हों तो ऐसे

नई दिल्ली. आजकल यह सामान्य प्रचलन है कि बच्चों के परीक्षाओं में कम नंबर लाने पर मां-बाप की नाराजगी देखी जाती है. कम नंबर लाने वाले बच्चों को समाज में ताने सुनने पड़ते हैं और कई बार यह उनके आत्मविश्वास पर गहरी ठेस पहुंचाता है. लेकिन मुंबई में 35 प्रतिशत अंकों के साथ पास करने वाले एक बच्चे के मां-बाप ने जैसे खुशियां मनाई, उसकी सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हुई. 

मराठी मीडियम स्कूल में पढ़ता है स्टूडेंट
मुंबई के एक मराठी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र विशाल करद ने कक्षा 9 की परीक्षा में 35 प्रतिशत नंबर हासिल किए. विशाल एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता ऑटो चलाते हैं. इसके बावजूद विशाल के पिता अपने बेटे के साथ खड़े हुए और उसके परीक्षा पास करने पर जमकर खुशियां मनाईं. विशाल के मां-बाप ने परीक्षा पास कर लेने को भी बड़ी उपलब्धि माना है. 

पिता ने कहा- पास हो गया, यही हमारे लिए बड़ी बात
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विशाल के पिता का कहना है- कई मां-बाप अपने बच्चों के ज्यादा नंबरों की खुशियां मना रहे हों गे लेकिन विशाल द्वारा लाए 35 प्रतिशत नंबर भी हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं. विशाल का भी कहना है कि मां-बाप से मिले सपोर्ट के कारण ही वह परीक्षा पास कर सका. 

सोशल मीडिया पर लोग रहे हैं तारीफ
इस बीच करद परिवार के खुशियां मनाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी परिवार का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. कई अन्य लोगों ने वीडियो शेयर कर लिखा है- मां-बाप हों तो ऐसे हों.

यह भी पढ़िएः महाराष्ट्र में बीजेपी-शिंदे गुट में तकरार! मुख्यमंत्री के बेटे बोले- मैं इस्तीफा देने को तैयार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़