नई दिल्ली: बांग्लादेश की राजधानी ढाका से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां देर रात एक रेस्तरां में आग लगने से 43 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई और दर्जनों लोग गंभीर तरीके से झुलस गए. मिली जानकारी के मुताबिक ढाका में सात मंजिला इमारत में आग लगी है.
#BREAKING
At least 40 people were killed in a devastating fire that broke out on the first floor of a six-storey commercial building on Baily Road in #Bangladesh capital #Dhaka on Thursday pic.twitter.com/TGzvxoe9SY— Habibullah Mizan (@mizandeshi) February 29, 2024
44 लोगों की दर्दनाक मौत
घायलों को देखने बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निकटवर्ती बर्न अस्पताल का दौरा किया. सामंत लाल सेन ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में अभी तक 44 लोगों की मौत हुई है. सेन ने आगे बताया कि आग में 40 से अधिक लोग झुलसे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
At least 43 people have died in a fire in Bangladesh's capital city of Dhaka, reports AFP, citing the health minister of Bangladesh.
— ANI (@ANI) February 29, 2024
आग का विकराल रूप
बंगलादेश की राजधानी ढाका के बेली रोड के एक लोकप्रिय बिरयानी रेस्तरां में गुरुवार देर रात आग लग गई. यह आग तेजी से बढ़ती गई और विकराल रूप लेते हुए ऊपरी मंजिलों तक फैल गई. आग लगने से सैंकड़ों की संख्या में लोग फंस गए. वहीं सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहम्मद शिहाब ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 75 लोगों को जीवित बचाया.
At least 43 people have died and several injured after a devastating fire broke out at a commercial building in Dhaka, #Bangladesh on February 29, 2024. #fire #dhaka pic.twitter.com/mg8eZu9z3O
— inaya bisma (@inaya_bisma) March 1, 2024
खबर अपडेट की जा रह है...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.