नई दिल्ली: अल्बर्ट आइंस्टीन दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिकों में से एक थे. इस महान शख्सियत का जन्म आज ही के दिन यानी 14 मार्च 1879 को हुआ था. 'BBC' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस महान वैज्ञानिक का अपनी पत्नी के प्रति व्यवहार बेहद क्रूर था. रिपोर्ट के मुताबिक अल्बर्ट आइंस्टीन की पर्सनल लाइफ अच्छी नहीं रही थी. इसका दावा 2012 में लेखक वॉल्टर इसाकसन ने अपनी किताब 'आइंस्टाइन: हिज लाइफ एंड यूनिवर्स में किया है.' वॉल्टर इसाकसन के मुताबिक आइंस्टीन के लिए उनका दाम्पत्य जीवन ऐसी जंग साबित हुई, जिसे वे कभी जीत नहीं पाए.
पत्नी के प्रति क्रूर व्यवहार
'डेली मेल' की एक रिपोर्ट ने वॉल्टर इसाकसन की किताब के आधार पर एक सूची बनाई इसमें बताया गया कि आंइस्टीन का उनकी पहली पत्नी मिलेवा मैरिक के प्रति किस तरह का बिहेवियर था. इसके मुताबिक आंइस्टीन की मांग थी कि उनकी पत्नी को उनके लिए एक नौकरानी की तरह काम करना चाहिए. बदले में उन्हें यह उम्मीद भी नहीं लगानी चाहिए कि उनका पति उन्हें प्यार करेगा या उनपर कोई ध्यान देगा. आंइस्टीन यह भी चाहते थे कि उनकी पत्नी बिना किसी विरोध के उनके कहने पर कमरे से बाहर निकल जाए और उनके एक इशारे पर बोलना भी बंद कर दे.
पत्नी से की ये मांग
इसके अलावा आंइस्टीन ने अपनी पत्नी से मांग की थी कि वह उनके लिए तीनों समय का खाना बनाएं, उनके कपड़ें धोएं और उनके बैडरूम समेत स्टडी रूम को एकदम साफ सुधरा बनाकर रखें. यहां तक की उन्हें उनके डेस्क का इस्तेमाल करने की परिमशन भी नहीं थी. इतना ही नहीं आंइस्टीन की यह भी मांग थी की उनकी पत्नी उनसे ये उम्मीद न लगाए कि वह उनके साथ बैठेंगे या घर से बाहर जाएंगे.
सेक्रेटरी से भी चलाया अफेयर
आंइस्टीन की पहली पत्नी मिलेवा मैरिक यूरोप की उन गिनी-चुनी महिलाओं में से एक थीं, जिन्होंने फिजिक्स की पढ़ाई की थी. शुरू में तो उन्होंने आंइस्टीन की सभी मांगों पर सहमत जताई, लेकिन कुछ ही महीनों बाद वे आइंस्टीन को बर्लिन में छोड़ अपने बेटों के साथ ज्यूरिख बस गईं. साल 1919 में उन्होंने आइंस्टीन से तलाक ले लिया. आंइस्टीन अपने अफेयर्स को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. कहा जाता है कि साल 1919 में उनका इलसा नाम की एक महिला के साथ करीबी संबंध थे. उस वक्त आंइस्टीन शादीशुदा थे. उन्होंने साल 1919 में इलसा से शादी भी की, लेकिन एक बार फिर उनका अपनी सेक्रेटरी बेटी न्यूमैन के साथ रिश्ता बन गया. अल्बर्ट आइंस्टीन की मृत्यु 18 अप्रैल 155 को 76 की उम्र में हुई.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.