नई दिल्ली, Attack on Hindu Temple in US: अमेरिका में हिंदू मंदिर और हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर अमेरिकी कांग्रेस के भारतीय मूल के पांच सांसदों ने न्याय विभाग और जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) को पत्र लिखकर जवाब मांगा है. लगातार हो रहे हमलों से नाराज सांसदों ने कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ को लेकर नाराजगी जताई है.
Breaking | “Attacks at mandirs from New York to California have contributed to increased collective anxiety among Hindu Americans,” write all Indian American Members of Congress, @CongressmanRaja @RoKhanna @ShriThanedar @RepBera @RepJayapal, in a letter requesting an urgent… pic.twitter.com/kJ3GGyGMly
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) April 2, 2024
न्याय विभाग को पत्र लिखकर मांगा जवाब
बीते कुछ दिनों से अमेरिका में हिंदू नागरिकों और मंदिरों पर हमले की वारदात में इजाफा देखने को मिल रहा है. आए दिन सयुक्त राष्ट अमेरिका से भारतीय नागरिकों पर हमले होने की घटना सामने आ रही है. इसके अलावा हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाकर उसमे तोड़फोड़ की जा रही है. अब इस खबर को लेकर भारतीय मूल के पांच सांसदों ने नारजगी जताते हुए न्याय विभाग और FBI को पत्र लिखकर इन घटनाओं की ब्रीफिंग मांगी है. न्याय विभाग और FBI को पत्र लिखकर विवरण मांगने में राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और अमी बेरा सांसद शामिल हैं.
डर के माहौल में जी रहे लोग...
मिली जनकारी के मुताबिक भारतीय मूल के पांच सांसदों ने इस लीटर में लिखा कि अमेरिका ने हिंदू मंदिरों को निशाना बनाकर हमला करने वाले संदिग्धों के खिलाफ कोई सुराग नहीं है. मंदिरों पर हमले के कारण लोग डर के जी रहे हैं. इसमें उन्होंने ये भी कहा है कि सभी लोगों की समान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघीय स्तर पर निगरानी जरूरी है. सांसदों ने आगे इस बात पर भी जोर दिया कि घटनाओं की टाइमिंग और उनके पीछे की मंशा ने परेशान करने वाले सवाल खड़े कर दिए हैं.
लगातार हुए हिंदू मंदिरों पर हमले
साल 2024 की शुरुआत में ही कैलिफोर्निया में 'शेरावाली मंदिर' पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे. इससे कुछ दिन पहले कैलिफोर्निया के शिव दुर्गा मंदिर में भी चोरी की घटना हुई थी. कैलिफोर्निया में ही स्वामी नारायण मंदिर पर भी हमला किया गया था. लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाकर हो रहे हमलों से नाराज पांच सांसदों ने न्याय विभाग को पत्र लिखकर जवाब मांगा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप