नई दिल्लीः भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की खबरें पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी क्रम में एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की चार घटनाएं सामने आई हैं. इनमें एक घटना में कुछ असामाजिक तत्वों ने सरस्वती पूजा के मंडप पर हमला कर दिया और मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ की.
हिंदुओं को घर और जमीन छोड़ने की दी धमकी
दूसरे मामले में इस्लाम के समर्थकों ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदू परिवारों को अपना घर और जमीन छोड़ने की धमकी दी है. तीसरे मामले में कुछ बदमाशों ने हिंदू परिवार के घर में आग ली दी. वहीं, चौथे मामले में सरस्वती पूजा को लेकर ही हिंदू और मुस्लिम छात्रों के बीच झड़प हो गई. आरोप है कि कुछ इस्लामवादियों ने सरस्वती पूजा के पंडाल को तोड़ने की कोशिश की.
सरस्वती पूजा पंडाल में की तोड़फोड़
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ब्राह्मणबारिया जिले के पाइक पारा इलाके में कुछ बदमाशों ने सरस्वती पूजा पंडाल पर हमला कर दिया और मूर्ति को तोड़ दिया. इस मामले पर आरोप है कि पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कराने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया है. इसके अलावा पटुआखली जिले में कुछ हिंदू परिवारों को अपना घर और जमीन खाली करने की धमकी दी गई है.
हिंदुओं के घरों में लगाई आग
वहीं, दिनाजपुर जिले से सामने आई घटना में एक विश्वविद्यालय में कुछ मुस्लिम छात्रों ने सरस्वती पूजा मंडप में तोड़फोड़ की. इससे हिंदू और मुस्लिम छात्रों के बीच झड़प हो गई. चौथी घटना जो बांग्लादेश के फिरोजपुर जिले से सामने आई है. उसमें कुछ उपद्रवियों ने हिंदू घरों में आग लगा दी. इस वजह से समीर साह व काला साह का घर जलकर पूरी तरह से राख में बदल गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कुछ ही दिनों बाद समीर साह की बेटी की शादी होने वाली है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.