क्या किस्मत थी! बोल रहा था चढ़ने दो फ्लाइट में, लेकिन नहीं जाने दिया..फिर वो विमान हो गया दुर्घटनाग्रस्त

Flight crashed emotional story: साओ पाउलो में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में जिस व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया था, उसने बताया कि उसने कर्मचारियों से बहस की और उन पर चिल्लाया भी, लेकिन अब वह आभारी है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Aug 10, 2024, 01:18 PM IST
  • साओ पाउलो में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था विमान
  • 62 लोगों की हुई थी मृत्यु
क्या किस्मत थी! बोल रहा था चढ़ने दो फ्लाइट में, लेकिन नहीं जाने दिया..फिर वो विमान हो गया दुर्घटनाग्रस्त

Flight crashed emotional story, Adriano Assis: साओ पाउलो में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो जाने के बाद, जिस व्यक्ति को विमान में चढ़ने से मना कर दिया गया था, उसने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. व्यक्ति ने एयरलाइन के एक कर्मचारी को अपनी जान बचाने का श्रेय दिया, जिसने उसे विमान में चढ़ने नहीं दिया. दरअसल, यह व्यक्ति लेट हो गया था, इसलिए इसके फ्लाइन में नहीं चढ़ने दिया और देखिए किस्मत...

ब्राजील के समाचार आउटलेट टीवी ग्लोबो के साथ एक साक्षात्कार में, एड्रियानो असीस ने बताया कि वह आखिर क्यों उड़ान में नहीं चढ़ पाए. उनके साक्षात्कार का एक हिस्सा वायरल हो गया और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.

एक X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस आदमी को ब्राजील के साओ पाउलो के विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि वह देर से पहुंचा था. उसने बोर्डिंग गेट पर उस आदमी से बहस की, लेकिन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनने के बाद उसने उसे गले लगा लिया. यह अविश्वसनीय है.'

उस व्यक्ति ने आउटलेट को बताया कि जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसे लैटम की फ्लाइट में सवार होना है. उसने सोचा कि यात्रियों को बुलाया जाएगा, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली. बाद में उसे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ हो गई थी और तो वह पूछताछ करने गया तो वह लेट हो गया था और उसे Voepass की फ्लाइट में सवार होना था जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

अपनी गलती का एहसास होने पर वह गेट की ओर भागा लेकिन एयरलाइन के एक कर्मचारी ने उसे अंदर जाने से मना कर दिया. इस पर उसने कर्मचारी से लड़ाई भी की और गुस्सा भी हुआ. असीस ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि अब वह उस व्यक्ति का आभारी है और उसने कहा कि स्टाफ ने उसकी जान बचाई.

असीस अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो उड़ान भरने से चूक गए थे. एक अन्य यात्री की भी फ्लाइट छूट गई थी. यात्री ने बताया, 'भगवान का शुक्र है कि हम उस विमान में नहीं चढ़े. हमें नहीं पता था कि यह उस कंपनी [Voepass] के साथ होने वाला है. मैं [एयरपोर्ट पर] जल्दी पहुंच गया और इंतजार किया, इंतजार किया और कुछ नहीं हुआ.'    

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़