बच्चे के सामने भी Neil Gaiman ने नहीं छोड़ा! 'द सैंडमैन' जैसी किताबें लिख चुके फेमस लेखक पर 8 महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप

Neil Gaiman: एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में लेखक नील गैमन के खिलाफ आठ महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जानकारी दी गई है, जिसमें एक पूर्व नैनी द्वारा बलात्कार और दुर्व्यवहार के दावे भी शामिल हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 14, 2025, 01:45 PM IST
  • नील गैमन पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के नए आरोप लगाए
  • पूर्व नैनी ने गैमन द्वारा बार-बार यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया
बच्चे के सामने भी Neil Gaiman ने नहीं छोड़ा! 'द सैंडमैन' जैसी किताबें लिख चुके फेमस लेखक पर 8 महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप

Famous Author Neil Gaiman News: फेमस ब्रिटिश लेखक नील गैमन पर यौन उत्पीड़न के नए आरोप लगे हैं. कई महिलाओं ने न्यूयॉर्क पत्रिका के एक लेख में अपने साथ हुए अत्याचारों के बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट का शीर्षक है 'There Is No Safe Word' (कोई सुरक्षित शब्द नहीं है)

आठ महिलाओं ने गैमन द्वारा हमले, जबरदस्ती, दुर्व्यवहार के बारे में अपने अनुभव साझा किए हैं, जिनमें स्कारलेट पावलोविच भी शामिल हैं, जो गैमन और उनकी पूर्व पत्नी अमांडा पामर के लिए नैनी के रूप में काम करती थीं.

पावलोविच ने आरोप लगाया कि गैमन ने कई मौकों पर उनके साथ मारपीट की, जिसकी शुरुआत 2022 में उस पहले दिन से हुई जब उन्होंने उनके 5 साल के बच्चे की देखभाल करना शुरू किया था. उस समय वह 22 वर्ष की थीं.

'CALL ME MASTER'
पावलोविच के अनुसार, पहली बार उसे हमला तब झेलना पड़ा जब गैमन न्यूजीलैंड स्थित अपने घर में बाथटब में उसके साथ आ गया.

'उसने कहा, 'मुझे 'मास्टर' कहो... एक अच्छी लड़की बनो. तुम एक अच्छी छोटी लड़की हो.' पावलोविच ने बताया कि कैसे गैमन ने उसकी आपत्तियों के बावजूद उसके साथ शारीरिक रूप से चोट पहुंचाई.

जब वह परिवार के लिए काम करना जारी रखे हुए थी तो पावलोविच ने अपने साथ बढ़ते यौन हमलों को उजागर किया. नैनी पावलोविच ने बताया कि उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए गए, कुछ इतने दर्दनाक थे कि वह बेहोश हो गई. यह भी दावा किया कि गैमन ने उसे अपमानजनक कृत्यों के लिए मजबूर किया.

एक मामले में, उन्होंने आरोप लगाया कि गैमन ने उनके साथ एक होटल के कमरे में संबंध बनाए, जबकि उनका बेटा वही मौजूद था. इससे वह सदमे की स्थिति में चली गईं.

यातनाएं मिलीं
अन्य महिलाओं ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं. केंड्रा स्टाउट, जिन्होंने 2003 में गैमन के साथ रिश्ता शुरू किया था, जब वह 18 साल की थीं. स्टाउट ने न्यूयॉर्क पत्रिका को बताया,
'गैमन के साथ उनके यौन संबंध 'यातनापूर्ण' और कभी-कभी, बिना सहमति के थे. एक बार, उसने उनके साथ डिजिटल रूप से संभोग किया, जबकि उन्होंने उसे बताया था कि उन्हें मूत्र मार्ग में दर्दनाक संक्रमण है.

एक अन्य आरोप लगाने वाली कैथरीन केंडल ने 2012 की एक घटना को याद किया, जिसमें लेखक ने अपने टूर बस में उसके साथ जबरदस्ती की थी.

गैमन ने आरोपों पर क्या कहा?
गैमन ने सभी आरोपों से इनकार किया है, अपने कानूनी प्रतिनिधियों के माध्यम से दावा किया है कि सभी संबंध सहमति से थे और पावलोविच के आरोपों को 'झूठा और निंदनीय' कहा है.

हाल ही में हुए खुलासे टॉर्टोइस मीडिया द्वारा जुलाई 2024 में 'मास्टर' शीर्षक से पॉडकास्ट सीरीज के बाद हुए हैं, जिसमें गैमन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली दो महिलाओं के बयान शामिल हैं.

तब से, एक समय के मशहूर लेखक के खिलाफ आरोप बढ़ते ही जा रहे हैं, जिससे उनके पेशेवर जीवन में काफी गिरावट आई है. द ग्रेवयार्ड बुक, द सैंडमैन और गुड ओमेंस के तीसरे सीजन सहित उनके काम के कई टीवी रूपांतरण रद्द या कम कर दिए गए हैं.

लेखिका जेके राउलिंग ने भी गैमन के खिलाफ आरोपों पर साहित्यिक समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए इस पर अपनी राय रखी है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़