नई दिल्ली: Nepal Earthquake: नेपाल में शुक्रवार रात आए तेज भूकंप ने वहां 128 लोगों की जान ले ली है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने पुलिस के हवाले से मृतकों की संख्या बताई है. नेपाल में 6.4 तीव्रता के आए भूकंप के बाद तबाही का मंजर नजर आ रहा है. भूकंप से कई इमारतें टूट गई हैं और मलबे में कई लोग दबे हैं. नेपाल के दो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में जानमाल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
#UPDATE | Death toll in Nepal earthquake rises to 128, Reuters cites Police https://t.co/osONTy4kty
— ANI (@ANI) November 4, 2023
नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपाल में भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में था. वहीं नेपाल में मची तबाही पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने दुख जताया है और राहत व बचाव कार्य के लिए तीन सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया है.
जाजरकोटको रामीडाँडा केन्द्रविन्दु भएर शुक्रबार राति ११ः४७ मा गएको भूकम्पबाट भएको मानवीय तथा भौतिक क्षतिप्रति सम्माननीय प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल “प्रचण्ड”ले गहिरो दुख व्यक्त गर्दै घाइतेहरुको तत्काल उद्धार र राहतका लागि ३ वटै सुरक्षा निकायलाई परिचालित गर्नुभएको छ।
— PMO Nepal (@PM_nepal_) November 3, 2023
पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए थे झटके
नेपाल में शुक्रवार रात आए भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र नेपाल में 28.84 डिग्री अक्षांश और 82.19 डिग्री देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर था.
लोग घरों से निकले बाहर
उत्तर भारत में रात करीब 11.32 बजे आए भूकंप के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा. भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बस्ती, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी, गोंडा, प्रतापगढ़, भदोही, बहराइच, गोरखपुर और देवरिया जिलों के अलावा बिहार के कटिहार, मोतीहारी तथा पटना में भी महसूस किए गए.