नई दिल्ली: Pakistan Demonetisation: पाकिस्तान ने नोटबंदी का ऐलान किया है. भारत की तरह ही यहां भी नई करेंसी चलन में लाई जाएगी. पाक ने 20 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के नोट जारी किए हैं. पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक अब एडवांस्ड तरीके के नोट जारी करेगी. करेंसी की कमी और नकली नोटों के खतरे से निपटने के लिए ये कदम उठाया गया है. हालांकि, अभी तक यह फैसला नहीं हुआ है कि पुराने नोट चलते रहेंगे या बंद होंगे.
इंटरनेशनल सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होंगे नए नोट
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर जमील अहमद के मुताबिक, नए नोट इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. नई करेंसी में इंटरनेशनल सिक्योरिटी फीचर्स भी होंगे. पाक में भी नोट बदलने की ये प्रक्रिया धीरे-धीरे होगी. एकसाथ सभी नोट बंद नहीं किए गए हैं ताकि पास्कितान की आवाम को मुश्किलों का सामना न करना पड़े.
पाक की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा नेगेटिव असर
पाकिस्तान के वित्तीय जानकारों का कहना है कि पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था नकदी की कमी से जूझ रही है. काले धन के अवैध इस्तेमाल से भी इकॉनोमी पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
गंदे नोट नष्ट होंगे, साफ़ नोट जारी होंगे
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने स्वच्छ नोट नीति की भी घोषणा की गई है. इसमें कहा गया है कि जनता और खाताधारकों को अब केवल साफ नोट जारी किए जाएंगे. गंदे नोट करेंसी से आउट करने किए लिए इन्हें वापस जमा किया जाएगा.
गौरतलब है कि पाकिस्तान लंबे समय से खराब अर्थव्यवस्था की मार झेल रहा है. पाक को आईएमएफ से काफी उम्मीदें हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि IMF की ओर से पाक को जल्द ही राहत पॅकेज भी मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और शाह महमूद कुरेशी को 10 साल की जेल, Cipher मामले में हुई सजा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.