अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर हथौड़े से मारा

घातक घरेलू हमले के बाद खोपड़ी फ्रैक्चर के लिए पॉल पेलोसी की सर्जरी हुई.  नैंसी पेलोसी के घर में उनके पति पर एक हमलावर ने जानलेवा हमला किया था. उनके सिर पर हथौड़े से तेजी से हमला किया गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 29, 2022, 08:54 AM IST
  • संदिग्ध की पहचान डेविड डेपापे के रूप में हुई है
  • इस हमले के मकसद का पता लगाया जा रहा है
अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर हथौड़े से मारा

वाशिंगटन: सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष (स्पीकर) नैंसी पेलोसी के घर में शुक्रवार तड़के उनके पति पॉल पेलोसी पर एक व्यक्ति ने एक हथौड़े से हमला किया. इस हमले में पॉल पेलोसी इतनी बुरी तरह घायल हो गए कि उनके सिर में फ्रैक्चर हो गया है. हालांकि उनकी सर्जरी सफल रही है. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर हमला घिनौनी हरकत है. कमला हैरिस ने अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर हमले की निंदा की है. 

क्यों किया गया हमला
हमलावर ऐसा करने से पहले चिल्ला रहा था कि ‘‘नैंसी कहां है, नैंसी कहां है.’’ पुलिस ने बताया कि पॉल पेलोसी को हमलावर ने बुरी तरह पीटा. सैन फ्रांसिस्को के पुलिस प्रमुख विलियम स्कॉट ने एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘इस हमले के मकसद का पता लगाया जा रहा है.’’ 

कौन है आरोपी
स्कॉट ने कहा कि संदिग्ध की पहचान डेविड डेपापे के रूप में हुई है और वह हिरासत में है.  उन्होंने कहा कि डेविड पर हत्या के प्रयास, घातक हथियार से हमला और अन्य आरोप लगाये गये है. घटना की जांच की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने शुक्रवार को बताया कि नैंसी के पति पॉल पेलोसी (82) के सिर और शरीर पर हथौड़े से हमला किये जाने से चोटें आई हैं. 

लोगों ने बताया कि हमलावर ने सोची-समझी साजिश के तहत पेलोसी के आवास को निशाना बनाया. नैंसी पेलोसी के प्रवक्ता ड्रीव हैमिल ने बताया कि पॉल के चोटों से पूरी तरह से उबर जाने की उम्मीद है. नैंसी के के प्रवक्ता ड्रीव हैमिल ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है और हमले के मकसद का पता लगाया जा रहा है. संसद सदस्यों की सुरक्षा की जिम्मेदार संभाल रही कैपिटल पुलिस ने कहा कि नैंसी अपने पति पर हुए हमले के वक्त वाशिंगटन में थीं. नैंसी यूरोप में एक सुरक्षा सम्मेलन के इसी हफ्ते वाशिंगटन लौटी हैं. 

कैपिटल पुलिस ने कहा कि एफबीआई और सैन फ्रांसिस्को पुलिस भी जांच कर रही है. हमले की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं.

कौन हैं पॉल
पॉल एक धनी निवेशक हैं. नैंसी और पॉल की पांच संतान हैं. इस साल मई में, कैलिफोर्निया के नापा काउंटी में हुई एक कार दुर्घटना के मामले में पॉल ने शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाने का अपना अपराध स्वीकार किया था और उन्हें पांच दिनों की कैद की सजा सुनाई गई थी. लेकिन हमले ने अमेरिकी संसद सदस्यों और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सवाल खड़ा किये हैं. दरअसल, अमेरिकी संसद पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के धावा बोलने के दो वर्षों बाद यह खतरा अपने चरम पर है. 

यह भी पढ़ें: ट्विटर से निकाले जाने के बाद भी मालामाल बनेंगे पराग, मस्क को देने होंगे करीब साढ़े तीन अरब रुपये

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़