पीएम मोदी ने फ्रांसीसी अखबार को दिया इंटरव्यू, जानें चीन और रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी अखबार 'लेस इकोस’ को इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने चीन की 'आक्रामकता' से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध के भारत पर असर को लेकर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के खासकर वैश्विक दक्षिण के देशों पर पड़ने वाले असर को लेकर भारत बहुत चिंतित है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 13, 2023, 02:35 PM IST
  • भारत बातचीत के जरिए मतभेदों के समाधान का पक्षधर
  • हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे हित व्यापक हैंः प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने फ्रांसीसी अखबार को दिया इंटरव्यू, जानें चीन और रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या कहा

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी अखबार 'लेस इकोस’ को इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने चीन की 'आक्रामकता' से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध के भारत पर असर को लेकर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के खासकर वैश्विक दक्षिण के देशों पर पड़ने वाले असर को लेकर भारत बहुत चिंतित है. 

भारत बातचीत के जरिए मतभेदों के समाधान का पक्षधर 
उन्होंने चीन की 'आक्रामकता' के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि भारत हमेशा वार्ता और कूटनीति के जरिए मतभेदों के शांतिपूर्ण समाधान और सभी देशों की संप्रभुता का सम्मान करने का पक्षधर रहा है. चीन के बारे में यह पूछे जाने पर कि क्या रक्षा क्षमताओं में उसके भारी निवेश से क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा है, मोदी ने कहा कि भारत जिस भविष्य का निर्माण करना चाहता है, उसके लिए शांति जरूरी है. 

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे हित व्यापक हैंः पीएम मोदी
उन्होंने कहा, ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे व्यापक हित हैं और हमारे संबंध गहरे हैं. मैंने इस क्षेत्र के लिए हमारे दृष्टिकोण का एक शब्द में वर्णन किया है - सागर, जो इस क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास से जुड़ा है. हम जिस भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं, उसके लिए शांति जरूरी है, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है.’ 

‘भारत अंतरराष्ट्रीय कानूनों और व्यवस्था का समर्थक’
उन्होंने कहा कि भारत संबंधित अंतरराष्ट्रीय कानूनों और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का समर्थन करता है. उन्होंने कहा, ‘आपसी विश्वास और भरोसे को बनाए रखने के लिए यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. हमारा मानना है कि इसके माध्यम से ही स्थायी क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और स्थिरता की दिशा में सकारात्मक योगदान दिया जा सकता है.’

पुतिन और जेलेंस्की से कई बार बात की हैः मोदी
रूस-यूक्रेन संघर्ष पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से कई बार बात की है और इस संघर्ष को समाप्त करने में मदद करने वाले सभी वास्तविक प्रयासों का समर्थन करने की भारत की इच्छा को रेखांकित किया है. 

बैस्टिल डे समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे पीएम
उन्होंने कहा, ‘भारत का रुख स्पष्ट, पारदर्शी और सुसंगत रहा है. मैंने कहा है कि यह युद्ध का युग नहीं है. हमने दोनों पक्षों से बातचीत और कूटनीति के माध्यम से मुद्दों को हल करने का आग्रह किया है.’ मोदी बृहस्पतिवार को फ्रांस के लिए रवाना हो गए, जहां वह बैस्टिल दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे. 

यह भी पढ़िएः दिल्ली में बाढ़ का कहरः 700 ट्रेनें रद्द, मेट्रो की रफ्तार धीमी, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़