नई दिल्ली. आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को तुर्की ने एक नया युद्धपोत बनाकर दिया है. पाकिस्तानी नेवी ने इस युद्धपोत को PNS बाबर का नाम दिया है. इस युद्धपोत को तुर्की मिलिट्री फैक्ट्री और शिपयार्ड मैनेजमेंट कॉपरेशन (ASFAT) ने तैयार किया है. पाकिस्तान इस तरह के चार युद्धपोत अपने बेड़े में शामिल करने की तैयारी में है जिसमें पहला तैयार हो चुका है.
तुर्की ने बताया पाकिस्तान को 'खास दोस्त'
तुर्की ने इस युद्धपोत के निर्माण को पाकिस्तान के साथ अपनी 'दोस्ती' के रूप में भी प्रदर्शित किया था. इस युद्धपोत के निर्माण के बाद ASFAT ने एक ट्वीट में कहा था-PNS Babur पहला PN MILGEM Corvettes क्लास का युद्धपोत है जिसमें हमने तैयार किया है. इसे दोस्त और भाई पाकिस्तान के लिए तैयार किया गया है.
İstanbul Tersanesi Komutanlığında, ASFAT ana yükleniciliğinde inşa edilen Pakistan Milgem projesinin ilk gemisi PNS BABUR (280) test ve eğitimlerinin de tamamlanmasıyla Pendik/İstanbul’dan son halatı da fora edilerek uğurlandı.
Denizleri engin, rüzg'rları sakin, yolu bahtı açık… pic.twitter.com/NFyyCnWW5Z
— T.C. Millî Savunma Bakanlığı (@tcsavunma) May 28, 2024
युद्धपोत में कई अत्याधुनिक हथियार
इस नए युद्धपोत की रेंज करीब 6500 किलोमीटर है और इसमें युद्ध से जुड़ी हुई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम लगा हुआ है. अत्याधुनिक रडार सिस्टम है जो खतरों के प्रति आगाह करेगा. इसमें 12 अल्बाट्रोस मिसाइलें लगी हुई हैं. ये मिसाइलें सतह से हवा में मार करती हैं.
पाकिस्तानी नौसेना की ताकत में होगा इजाफा?
यह भी कहा जा रहा है कि इन नए युद्धपोतों की वजह से पाकिस्तानी की समुद्री ताकत में इजाफा होगा. तुर्की इसमें पाकिस्तान की मदद कर रहा है. आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहे पाकिस्तान में सैन्य खर्च भी वहां की आम अवाम को खटकता है. लेकिन तुर्की के साथ मिलकर पाकिस्तान डिफेंस के फील्ड में खुद को मजबूत करने के प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Sharjeel Imam को साढ़े चार साल बाद बेल, किस बयान के चलते काटनी पड़ी इतनी लंबी जेल?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.