हाथी मरा भी तो नौ लाख का! गाजा बुरी तरह तहस-नहस, फिर भी इस पर कब्जा करने से ट्रंप को 5 फायदे

Trump Will Take Over Gaza: ट्रंप ने ऐलान किया है कि गाजा पट्टी को अमेरिका अपने अधीन कर सकता है. इसको लेकर ट्रंप ने इजरायल से बात कर ली है. गाजा पट्टी युद्ध के बाद से पूरी तरह बर्बाद हो गया है, फिर भी ट्रंप को यहां पर फायदा नजर आ रहा है.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Feb 5, 2025, 04:08 PM IST
  • डोनाल्ड ट्रंप को हो सकता है फायदा
  • दुश्मन देशों पर निगरानी आसान
हाथी मरा भी तो नौ लाख का! गाजा बुरी तरह तहस-नहस, फिर भी इस पर कब्जा करने से ट्रंप को 5 फायदे

नई दिल्ली: Trump Will Take Over Gaza: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. ट्रंप ने ऐलान किया कि अब अमेरिका चाहता है कि गाजा पट्टी उसके अधीन आए. ट्रंप ने कहा- 'हम चाहते हैं कि अमेरिका गाजा पट्टी कीओनरशिप ले और इसका विकास करे. हम गाजा में खतरनाक बमों और हथियारों का इस्तेमाल बंद करेंगे. बर्बाद हो चुके इमारतों का पुनर्निर्माण करेंगे. आर्थिक विकास करेंगे, ताकि क्षेत्र के लोगों को नौकरियां मिले और रहने को घर भी.' खास बात ये है कि गाजा पूरी तरह बर्बाद हो चुका है, इसे धरती का नरक तक कहा जा रहा है, फिर ट्रंप इस पर अमेरिका का कब्जा क्यों चाह रहे हैं?

गाजा क्यों कब्जाना चाहते हैं ट्रंप?
1. यदि अमेरिका गाजा पर कब्जा जमा लेता है, तो ईरान समेत मिडिल ईस्ट की  अन्य विरोधी ताकतों पर निगरानी रखने में आसानी होगी. 

2. ट्रंप शुरू से ही इजरायल के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखते आए हैं. यहां पर सेना भेजकर इजरायल को कूटनीतिक मान्यता दिलाने की सिलसिलेवार कोशिश शुरू कर देंगे.

3. गाजा पट्टी भले बदहाल स्थिति में पहुंच गया है, लेकिन यहां पर तेल के भंडार हैं. अमेरिका को यहां से आर्थिक फायदे की भी आशा है.

4. मिडिल ईस्ट मामलों के दूत स्टीव विटकॉफ का कहना है कि ट्रंप रियल एस्टेट डीलर हैं. वह जानते हैं कि जमीन का सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है. गाजा को ट्रंप मिडिल ईस्ट का रिविएरा बना सकते हैं. ट्रंप के दामाद कह चुके हैं कि गाजा का समुद्री किनारा कीमती है. इसे विकसित किया जाए, तो यह मोनाको से बेहतर हो सकता है. ट्रंप अपने व्यवसायिक फायदे के लिए गाजा चाहते हैं.

5. यदि ट्रंप गाजा पट्टी पर अधिकार जमा लेते हैं, तो वे विश्व में खुद की छवि मजबूत कर पाएंगे. रूस, चीन और नॉर्थ कोरिया के प्रमुखों के मुकाबले ट्रंप ताकतवर होंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध में भी खुद की मजबूती पेश कर सकते हैं.

ट्रंप के प्लान से मुस्लिम देश नाराज
ट्रंप ने कहा है कि गाजा के लोगों को विस्थापित करके अमेरिका ये क्षेत्र अपने कब्जे में लेगा. यहां के लोगों को पड़ोसी देशों में शिफ्ट करने की चर्चा हो रही है. इससे अरब और कई मुस्लिम देश नाराज हैं. बीते हफ्ते ही अरब के विदेश मंत्रियों ने एक बैठक हुई थी. इनमें कतर, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब, फिलिस्तीनी प्राधिकरण और अरब लीग के विदेश मंत्री शामिल थे. इन्होंने काहिरा में हुई बैठक में गाजा से फिलिस्तीनी लोगों को निकालने की योजना को खारिज कर दिया था.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का गाजा को लेकर क्या प्लान, जिसे सुनते ही आग-बबूला हो उठे मुस्लिम देश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़