इजरायल का बेरूत पर मिसाइल अटैक, हिजबुल्लाह के इस ठिकाने को बनाया निशाना

Israel Hezbollah War: 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने बड़े पैमाने में इजरायल पर हमला किया था. इसका बदला अबतक इजरायल की ओर से लिया जा रहा है. इसके अलावा इजरायल हमास के समर्थन में हमला करने वाले हिजबुल्लाह के खिलाफ भी ऑपरेशन चला रही है. 

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Nov 24, 2024, 09:13 AM IST
  • आठ मंजिला भवन को निशाना बनाया

    राजधानी बेरूत में यह चौथा हमला था
इजरायल का बेरूत पर मिसाइल अटैक, हिजबुल्लाह के इस ठिकाने को बनाया निशाना

नई दिल्ली: Israel Hezbollah War: इजरायल ने एक बार फिर हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य अभियान को तेज कर दिया है. शनिवार 23 नवंबर 2024 को लेबनान में इजरायल की ओर से किए गए हमले में 28 लोगों की मौत हो गई. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक बेरूत में हुए हवाई हमले में 15 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा राजधानी के उत्तर-पूर्व इलाके में हुए हमले में अन्य 13 लोग मारे गए. 

भवन को बनाया गया निशाना 
लेबनानी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार लेबनान की राजधानी बेरूत में यह चौथा हमला था. मध्य बेरूत में एक आठ मंजिला भवन को निशाना बनाया गया. इसपर 4 मिसाइलें दागी गईं. वहीं इस हमले में सुरंगो को विस्फोट करने वाली मिसाइलों का उपयोग किया गया था. जिस जगह को निशाना बनाया गया था वहां पूरा गड्ढा हो गया है. 

हमले का बदला ले रहा इजरायल 
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने बड़े पैमाने में इजरायल पर हमला किया था. इसका बदला अबतक इजरायल की ओर से लिया जा रहा है. इसके अलावा इजरायल हमास के समर्थन में हमला करने वाले हिजबुल्लाह के खिलाफ भी ऑपरेशन चला रही है. 

मारे गए इतने फलस्तीनी 
हमास के सफाए के लिए इजरायल की ओर से गाजा में सैन्य अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्रवाई में अबतक 44176 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फलस्तीनी डॉक्टरों का कहना है कि गाजापट्टी पर इजरायली सेना की ओर से किए गए हमले में पिछले 48 घंटों में 120 फलस्तीनियों की जानें जा चुकी हैं. इजरायल ने एक अस्पताल पर भी हमला किया, जहां मौजूद डॉक्टर घायल हो गए और कई चिकित्सा उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा.  

 

ये भी पढ़ें- स्कूल ड्रॉप आउट, स्कूटर की सवारी...गौतम अडानी कैसे बने दुनिया के नामी अरबपति बिजनेसमैन?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़