Filmfare Awards 2024: शनिवार को 69वें फिल्मफेयर का आगाज हुआ. इस अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल', शाहरुख खान की 'डंकी' समेत कई फिल्मों को अलग-अलग अवॉर्ड मिले. इस लिस्ट में फिल्म 12वीं फेल का भी नाम शामिल हुआ.
Trending Photos
Filmfare Awards Winners: शनिवार यानी 28 जनवरी 2024 को 69वें फिल्मफेयर का आगाज हुआ. इसकी शुरुआत टैक्निकल अवार्ड्स से हुई. इसके बाद अगले दिन यानी रविवार 29 जनवरी को फिल्मफेयर अवार्ड्स का मेन इवेंट आयोजित किया गया. फिल्मफेयर 2024 के सबसे ज्यादा अवॉर्ड रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की '12वीं फेल' (12th Fail) को मिले. इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर और आलिया भट्ट को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेक का अवॉर्ड मिला.
फिल्म 12वीं फेल को मिला बेस्ट स्क्रीन प्ले का खिताब
बता दें, 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो को करिश्मा तन्ना और अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया. इस शो में कई बड़ी फिल्मों का जलवा दिखा. शाहरुख खान की डंकी, रणबीर कपूर की 'एनिमल' से लेकर कई फिल्मों को अवॉर्ड मिले. इन फिल्मों के बीच विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल ने भी अवॉर्ड अपने नाम किया. जी हां भले ही फिल्म 12वीं फेल थिएटर में कुछ खास कमाल ना कर पाई, लेकिन 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में 12वीं फेल मूवी ने बेस्ट स्क्रीन प्ले का खिताब अपने किया.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: मीन राशि वालों की लाइफ में हो सकती है आज किसी खास शख्स की एंट्री
फिल्मफेयर अवार्ड 2024 विनर्स लिस्ट
रणबीर कपूर एनिमल बेस्ट एक्टर) लीडिंग रोल
आलिया भट्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लीडिंग रोल
विधु विनोद चोपड़ा 12वीं फेल बेस्ट डायरेक्ट
देवाशीष मखीजा जोरम बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)
रानी मुखर्जी मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)
विक्की कौशल डंकी सपोर्टिंग रोल
शबाना आजमी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बेस्ट एक्टर (फीमेल) सपोर्टिंग रोल
अमिताभ भट्टाचार्या तेरे वास्ते- जरा हटके जरा बचके बेस्ट लिरिक्स
भूपिंदर बब्बल अर्जन वैली-एनिमल बेस्ट प्लेबैक सिंगर
शिल्पा राव बेशरम रंग-पठान सिंगर (फीमेल)
आदित्य रावल फराज बेस्ट डेब्यू
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें, फिल्म 12वीं फेल मध्य प्रदेश के रहने वाले आईपीएस मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित है. IPS मनोज शर्मा के सफर को अनुराग पाठक द्वारा लिखी किताब ट्वेल्थ फेल में बताया गया गया है. भले ही यह फिल्म थिएटर में कमाल नहीं कर पाई, लेकिन ओटीटी यह फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है. बता दें, फिल्म में एक्टर विक्रांत मेसी ने IPS मनोज शर्मा का किरदार निभाया है.
WATCH LIVE TV