Hamirpur News: जिला हमीरपुर में भेड़ बकरियों के टीकाकरण के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत जिला में भेड़ बकरियों का टीकाकरण किया जा रहा है.
Trending Photos
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में पशु पालन विभाग ने भेड़ बकरियों का टीकाकरण अभियान चलाया है. जिला भर में पशु पालन विभाग द्वारा पीपीआर और मुंह खूर बीमारी से इनके बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. पीपीआर और मुंह खूर बीमारी बहुत गंभीर और अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग है, जिससे पशुओं की मौत भी हो जाती है.
हमीरपुर में पहुंचने वाले प्रवासी भेड़ बकरियों का भी किया जाएगा टीकाकरण
इसे लेकर पशु पालन विभाग ने अक्टूबर माह से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. यह अभियान नवंबर माह के अंत तक चलेगा. विभाग ने अभी तक जिला भर में करीब 5100 भेड़ और बकरियों का टीकाकरण किया है. विभाग टीकाकरण अभियान के तहत हमीरपुर में पहुंचने वाले प्रवासी भेड़ बकरियों का टीकाकरण भी पशु चिकित्सालय और पशु औषधालय के माध्यम से किया जाएगा.
कुल्लू में मनाया गया अन्नकूट का त्योहार, अनाज के ढेर पर विराजे भगवान रघुनाथ
गंभीर और संक्रामक वायरल रोग है पीपीआर और मुंह खूर बीमारी
बता दें, पीपीआर और मुंह खूर बीमारी पशुओं का एक गंभीर, अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग है. यह रोग मवेशियों, सूअरों, भेड़ों, बकरियों और अन्य खुर-खुर वाले जुगाली करने वाले पशुओं को प्रभावित करता है. गहन रूप से पाले गए जानवर पारंपरिक नस्लों की तुलना में इस बीमारी के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं.
पशुपालन विभाग हमीरपुर के सहायक निदेशक डॉ. सतीश वर्मा ने बताया...
पशुपालन विभाग हमीरपुर के सहायक निदेशक डॉ. सतीश वर्मा ने बताया, पीपीआर और मुंह खूर बीमारी से भेड़ बकरियों के बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 5100 के करीब टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण का यह अभियान नवंबर माह के अंत तक चलेगा.
गिरिपार में मुख्य आकर्षण बुड़ेछू के साथ जारी है सप्ताह भर चलने वाला दिवाली उत्सव
डॉ. सतीश वर्मा ने बताया कि जो भी प्रवासी गद्दी हमीरपुर में आकर रुकेंगे उनका भी विभाग पशु चिकित्सालय और पशु औषधालय के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग पशु चिकित्सालय और पशु औषधालय के माध्यम टीकाकरण अभियान पूरा करेगा.
WATCH LIVE TV