केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में आज यानी शुक्रवार को भारतीय खेल प्राधिकरण के बैडमिंटन हॉल, बॉक्सिंग हॉल, जुडो हॉल का शुभारम्भ करके इसे खिलाड़ियों को समर्पित किया.
Trending Photos
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में आज यानी शुक्रवार को भारतीय खेल प्राधिकरण के बैडमिंटन हॉल, बॉक्सिंग हॉल, जुडो हॉल का शुभारम्भ करके इसे खिलाड़ियों को समर्पित किया.
Delighted to inaugurate the new sporting facilities at SAI National Centre of Excellence in Hamirpur, Himachal Pradesh. We have installed badminton court mats, boxing hall and a judo hall to boost sports development in the Himalayan region.
1/4 pic.twitter.com/8DJXs6HBpb
— Anurag Thakur (ianuragthakur) April 14, 2023
बता दें, लगभग तीन करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इस इन डोर स्टेडियम के निर्माण में लगभग 11 साल का समय लगा. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह खेल इनडोर स्टेडियम न केवल नेशनल सैंटर आफ एक्सीलेंस के खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करेगा बल्कि इस खेल स्टेडियम में रोजाना प्रैक्टिस के लिए आने वाले खिलाड़ियों के लिए भी लाभदायक रहेगा. उन्होंने इस अवसर पर खेल क्लबों के गठन पर भी जोर दिया और कहा कि सरकार और खेल क्लब व गैर सरकारी संस्थाओं को भी खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिए आगे आने चाहिए.
HRTC: शिमला से मनाली जाना हुआ बेहद आसान, इन 11 बसों से लोग कर सकेंगे सफर
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पिछली सरकारों के मुकाबले में खेलों के लिए तीन गुणा बजट में बढ़ोतरी की है और इसे 3 हजार तीन सौ सतानवें करोड़ कर दिया है. इस अवसर पर खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के अधिकारी व कई नामी खिलाड़ी भी उपस्थित थे.
MC Shimla Election: भाजपा ने शिमला नगर निगम चुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी
वहीं इस दौरान, पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के ऊपर हमला बोलते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममला बैनर्जी की सरकार भ्रष्टाचार में डुबी हुई है. करोड़ों रूपए के बच्चों के मिड मील में उनकी सरकार में घोटाले हुए है. रोजगार देना तो दूर भ्रष्टाचार में संलिप्त उनके मंत्री से करोड़ों रूपए पकड़े गए. ममता बैनर्जी तुष्टिरकण की राजनीती करती हैं तथा इनकी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.
Watch Live